हरभजन सिंह ने लिया संन्यास, 23 साल के खूबसूरत सफर को कहा अलविदा

Updated: Fri, Dec 24 2021 14:46 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 41 साल के हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। वहीं हरभजन सिंह ने वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनका साथ दिया।

हरभजन सिंह ने कहा, 'जब भी मैं इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरा हूं उससे बड़ा मोटिवेशन मेरी जिंदगी में और कोई नहीं था। लेकिन, एक मुकाम आता है जब लाइफ में आपको कुछ कठिन फैसले लेने होते हैं और आगे बढ़ना होता है। मैं आज क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। हालांकि, जहनी तौर पर मैं पहले ही रिटायर हो चुका था।'

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'जब मैं आईपीएल में केकेआर टीम का हिस्सा था तभी मैंने संन्यास का मन बना लिया था। हर क्रिकेटर की तरह मैं भी इंडियन जर्सी में टीम इंडिया को अलविदा कहना चाहता था लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था। मैं जिस टीम के लिए भी खेला हूं वहां पर हमेशा मैंने 100 प्रतिशत दिया है।'

बता दें कि हरभजन सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2016 में UAE के खिलाफ खेला था। मालूम हो कि हरभजन सिंह ने कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट झटके हैं। वहीं 236 वनडे मैचों में उनके नाम 269 दर्ज हैं। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए कुल 28 टी-20 मैच भी खेले हैं जिसमें उनके नाम 25 विकेट हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें