VIDEO: हार-जीत के परे है ये प्यार, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने बदली मैच के बाद जर्सी; देखें वीडियो

Updated: Sun, Apr 23 2023 12:40 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रनों से हराकर दो अहम अंक अपने खाते में जोड़ लिए हैं। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम के भी 8 अंक हो गए हैं। इस मैच में दो भाई विरोधियों के रूप में आमने-सामने थे और दोनों ने ही अपनी टीम के लिए जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जी हां, हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की, जो इस मैच में आमने-सामने थे लेकिन छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बाजी मार ली। हालांकि, हार जीत से परे इस मैच के बाद एक वीडियो सामने आया जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रुणाल और हार्दिक पांड्या अपनी जर्सी एक्सचेंज कर रहे हैं।

इस वीडियो को हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, "केवल मेरे भाई को प्यार।" इन दोनों के बीच जर्सी एक्सचेंज का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच में हार्दिक और क्रुणाल के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

Also Read: IPL T20 Points Table

क्रुणाल ने गुजरात के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया। क्रुणाल यहीं नहीं रूके और रिद्धिमान साहा का विकेट भी चटकाकर लखनऊ की मैच में वापसी कराई। क्रुणाल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, बल्ले से भी क्रुणाल ने 23 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। जबकि हार्दिक ने लखनऊ के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 50 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें