हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जमाकर सहवाग की इस महान लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

6 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या का कमाल दिख रहा है। हार्दिक पांड्या ने दूसरा अर्धशतक जमा दिया है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या अकेले दम पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना कर टीम के स्कोर को आगे ले जाने में सफलता पाई है। लाइव स्कोर

गौरतलब है कि भारत के सभी दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन पहुंच गए हैं। हार्दिक पांड्या ने जिस अंदाज में अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का दिल जीता है वो बेहद ही कमाल का है। यह खबर लिखे जाने तक भारत की टीम 7 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं।

पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 28 रनों पर करने वाली भारतीय टीम को रोहित और पुजारा से ही उम्मीदे थीं। इस जोड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन रोहित बीच में ही पुजारा का साथ छोड़ गए। वह कागिसो रबादा की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।

अश्विन 12 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं साहा अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं। इस समय पांड्या के साथ भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें