IND vs SA 1st T20: हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की होगी वापसी! कटक टी20 के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI

Updated: Sun, Dec 07 2025 18:57 IST
Image Source: Google

India Probable Playing XI For 1st T20I vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st T20) मंगलवार, 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते हैं।

शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की वापसी: भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल अपनी गर्दन की चोट से उबर चुके हैं, ऐसे में अब वो एक बार फिर प्लेइंग कॉम्बिनेशन में नज़र आएंगे। वो कटक टी20 में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। उनके अलावा नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और नंबर-4 पर तिलक वर्मा बैटिंग करते दिख सकते हैं।

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी ये भी है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं और वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से धमाल मचा सकते हैं। हार्दिक के अलावा प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे काबिल ऑलराउंडर भी मौजूद रहेंगे।

जितेश और संजू में से एक को मिलेगा मौका: भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन के बीच जंग होगी। जान लें कि ऑस्ट्रेलिया टूर पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों में जितेश शर्मा को इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया था, ऐसे में हो सकता है कि कटक टी20 में भी वो ही विकेटकीपर के तौर पर शुरुआत करें। हालांकि अगर टीम अनुभव को देखते हुए विकेटकीपर चुनती हैं तो ऐसे में संजू को खिलाया जा सकता है।

ऐसा होगा बॉलिंग अटैक: भारतीय इलेवन में तीन मुख्य गेंदबाज़ों को चुना जा सकते है, जिसमें तेज गेंदबाज़ की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप के कंधों पर होगी, वहीं मुख्य स्पिनर के तौर पर कॉम्बिनेशन में वरुण चक्रवर्ती होंगे। इनके अलावा अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या चौथे और पांचवें गेंदबाज़ की भूमिका निभाएंगे। वहीं शिवम दुबे जरूरत पड़ने पर छठे गेंदबाज़ के तौर पर बॉलिंग कर सकते हैं।   

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें