19 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
Advertisement
हार्दिक ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए इस पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही वह ट्रेंट में पांच विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
Advertisement
उनसे पहले जहीर खान और भुवनेश्वर कुमार ने ही इस मैदान यह कारनामा किया है। जहीर ने 2007 में और भुवनेश्वर ने 2014 में यहां पांच विकेट हासिल किए थे।
हार्दिक ने इस पारी में जो रूट,जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद और स्टुअर्ट ब्रॉड को अपना शिकार बनाया। बता दें कि इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे।