'पांड्या की कप्तानी में घमंड दिखता है', डी विलियर्स ने भी उठाए हार्दिक की कप्तानी पर सवाल

Updated: Fri, May 10 2024 17:40 IST
Image Source: Google

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। मुंबई ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को इस सीजन के लिए नया कप्तान बनाया था लेकिन पांड्या की कप्तानी में ट्रॉफी जीतना तो दूर टीम एक-एक मैच जीतने के लिए तरस गई। इस पूरे सीजन में पांड्या को उनकी कप्तानी और टीम के खराब प्रदर्शन के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

कई दिग्गज उनकी कप्तानी को लेकर नाखुश दिखे और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने भी पांड्या की कप्तानी पर मुंबई के खराब प्रदर्शन का ठीकरा फोड़ा है। डी विलियर्स का मानना है कि एमआई के खराब प्रदर्शन का कारण पंड्या की कप्तानी हो सकती है और इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि पांड्या की कप्तानी में उन्हें घमंड दिखाई देता है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “हार्दिक पंड्या की कप्तानी शैली काफी बहादुरी भरी है। ये एक तरह से अहंकार से प्रेरित है। मुझे नहीं लगता कि वो मैदान पर जिस तरह से चलता है वो हमेशा वास्तविक होता है, लेकिन उसने फैसला कर लिया है कि उसकी कप्तानी का तरीका यही है। लगभग एमएस (धोनी) की तरह। शांत, सामूहिक, हमेशा आपकी छाती खुली रहती है। लेकिन जब आप बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं, जो लोग काफी समय से साथ हैं, तो वो इससे सहमत नहीं होते हैं। उन्होंने जीटी में काम किया, जहां एक युवा टीम थी। कभी-कभी, अनुभवहीन खिलाड़ी उस तरह के नेतृत्व का पालन करना पसंद करते हैं।"

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए डी विलियर्स ने कहा, “मुझे ग्रीम स्मिथ याद हैं। वो टीम के लिए वहां मौजूद थे। एक युवा के रूप में मुझे केवल अनुसरण करना था। अब टीम में एक रोहित (शर्मा) है, एक (जसप्रीत) बुमराह है। वो बस यही कहेंगे कि, 'हमें बस आपके शांत रहने की ज़रूरत है। हम मैच कैसे जीत सकते हैं इसके बारे में बताओ। हमें शेखी बघारने की जरूरत नहीं है। मैं हार्दिक के पीछे नहीं पड़ रहा हूं। मुझे उसे खेलते हुए देखना अच्छा लगता है। मुझे उसका अपनी छाती बाहर निकालना अच्छा लगता है क्योंकि मैं वैसा ही था। मेरा मानना था कि एक बल्लेबाज के रूप में, कभी-कभी आपको इसे बनाने के लिए नकली होना पड़ता है।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें