Hardik Pandya ने रचा इतिहास, छक्कों का शतक पूरा कर विराट कोहली और रोहित शर्मा की एलीट लिस्ट में मारी एंट्री

Updated: Tue, Dec 09 2025 21:46 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से आग लगा दी। सिर्फ 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाते हुए उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह सिर्फ चौथे भारतीय बने हैं, और अब उनका नाम रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसी दिग्गज लिस्ट में शामिल हो चुका है। इस धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार ( 9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया। जैसे ही उन्होंने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को हेलीकॉप्टर वाला छक्का जड़ा, उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 सिक्स पूरे हो गए। जिसके चलते ऐसा करने वाले वो भारत के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

पांड्या ने ये खास माइलस्टोन सिर्फ 95 पारियों में हासिल किया। इससे साफ है कि हार्दिक के बल्ले में पावर भी है और निरंतरता भी। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के एलीट क्लब में पहुंचा दिया। टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा 205 छक्कों के साथ पहले पायदान पर है, लेकिन 100 छक्कों के साथ अब हार्दिक भी इस मामले में चौथे पायदान पर आ गए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी:

  • रोहित शर्मा – 205 छक्के
  • सूर्यकुमार यादव – 155 छक्के
  • विराट कोहली – 124 छक्के
  • हार्दिक पांड्या – 100 छक्के
  • केएल राहुल – 99 छक्के

हार्दिक के बल्ले ने आज सिर्फ छक्कों से ही नहीं, बल्कि स्ट्राइक रेट से भी धमाल मचाया। उन्होंने पारी में कुल 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह मैच उनकी एशिया कप 2025 के दौरान हुई इंजरी के बाद पहली वापसी वाली पारी भी थी, और उन्होंने दिखा दिया कि क्यों वह मौजूदा समय में इंडिया के फिनिशर नंबर 1 हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/6 रन बनाए। हार्दिक के अलावा तिलक वर्मा ने 26, अक्षर पटेल ने 23 और अभिषेक शर्मा ने 17 रन जोड़े। अंत में जितेश शर्मा ने भी नाबाद 10 रनों का अहम योगदान दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें