IND vs NZ 2nd T20I: 3 बदलाव जो इंडिया को दूसरा मैच सकते हैं जीता, Hardik Pandya को करना होगा विचार

Updated: Sun, Jan 29 2023 18:26 IST
Hardik Pandya

IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 21 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब ब्लू आर्मी के लिए सीरीज का दूसरा मुकाबला ही 'करो या मरो' का मैच बन चुका है। ऐसे में हार्दिक पांड्या बड़े फैसले लेकर कुछ बदलाव कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन बदलाव के बारे में बताएंगे जिसके दम पर इंडियन टीम टी20 सीरीज में वापसी कर सकती है।

अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार

इंडियन टीम के पास अर्शदीप सिंह की रिप्लेसमेंट मौजूद है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 29 वर्षीय तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार की। मुकेश कुमार इंडियन टी20 टीम का हिस्सा हैं, हार्दिक उन्हें अर्शदीप की रिप्लेसमेंट के तौर पर अजमा सकते हैं। इस तेज गेंदबाज़ ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 35 मुकाबलों में कुल 134 विकेट चटकाए हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम कुल 25 विकेट दर्ज हैं।

अर्शदीप सिंह बीते समय में काफी महंगे साबित हुए हैं। यह युवा टैलेंटेड खिलाड़ी लगातार नो बॉल करके महंगे ओवर दे रहा है। टी20 सीरीज के पहले मैच में भी अर्शदीप ने डेथ ओवर में 27 रन लुटाए थे।

ईशान किशन की जगह पृथ्वी शॉ

कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 सीरीज से पहले कहा था कि वह ईशान किशन और शुभमन गिल को मौका देना चाहते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ा। लेकिन अगर एक नज़र ईशान किशन की पिछली 11 टी20 पारियों पर डाली जाए तो जो आकंड़ें सामने आएंगे वह अच्छे नहीं रहे हैं।

किशन ने इन 11 पारियों में से एक बार भी अर्धशतक नहीं लगाया है। वहीं उनकी औसत भी महज 13.90 की है। उनके बैट से सिर्फ 153 रन निकले हैं। ऐसे में अब हार्दिक ईशान की जगह पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं जो कि ओपनिंग करने के साथ आक्रमक क्रिकेट खेलने की काबिलियत रखते हैं।

जितेश शर्मा की जगह राहुल त्रिपाठी

अगर हार्दिक पांड्या ईशान किशन की जगह पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं तो ऐसे में उन्हें जितेश शर्मा को भी टीम में जोड़ना होगा। दरअसल, ईशान किशन के अलावा सिर्फ जितेश शर्मा ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम में इस समय विकेटकीपर बैटर के तौर पर उपलब्ध हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

जितेश शर्मा राहुल त्रिपाठी को रिप्लेस कर सकते हैं, क्योंकि यह युवा बल्लेबाज़ भी मिडिल ऑर्डर में आक्रमक क्रिकेट खेलता है। बता दें कि पिछले साल जितेश ने आईपीएल में 12 मुकाबलों में 163.64 की स्ट्राइक रेट से कुल 234 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें