Hardik Pandya को चाहिए सिर्फ 17 रन, एशिया कप में ऐसा कारनामा करने वाले बन जाएंगे पहले खिलाड़ी

Updated: Sun, Sep 07 2025 00:32 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 के बाद एशिया कप 2025 से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। आख़िरी बार पंड्या ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए खेला था। उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही टीम इंडिया के लिए अहम होंगी। सबसे खास बात ये है कि पंड्या एशिया कप में एक ऐसा कारनामा करने के बेहद करीब हैं, जिसे आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है।

भारतीय टीम को गेंद और बल्ले दोनों से संतुलन देने वाले हार्दिक पंड्या पर इस बार भी सबकी नज़रें रहेंगी। यूएई की पिचें गेंदबाज़ों के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण होंगी, लेकिन हार्दिक अपनी वेरिएशन्स से विरोधी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। उम्मीद है कि भारत उन्हें तीसरे पेसर के तौर पर उतारे और कुछ मैचों में ओपनिंग स्पेल भी सौंप सकता है।

आईपीएल 2025 में हार्दिक पंड्या का गेंद और बल्ले से प्रदर्शन लगभग ठीक-ठाक ही रहा। हार्दिक ने बल्ले से 15 मैचों में 24.89 की औसत से 224 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में हार्दिक ने 24.43 की औसत से 14 विकेट झटके, जिसमें एक पंजा भी शामिल था।

रिकॉर्ड की बात करें तो हार्दिक पंड्या एशिया कप टी20 में अब तक 8 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं और 83 रन बनाए हैं। अगर वह आने वाले टूर्नामेंट में सिर्फ 17 रन और बना लेते हैं, तो वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने टी20 एशिया कप में 100 से ज्यादा रन और 10 से ज्यादा विकेट का डबल पूरा किया होगा।

एशिया कप 2025 में भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा, इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज भिड़ंत होगी। 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आख़िरी मैच होगा। टीम इंडिया अगर कम से कम दो मैच जीत लेती है, तो सुपर-4 में जगह पक्की हो जाएगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत का एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड:
भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें