3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं टीम इंडिया के टी20 कप्तान, रोहित शर्मा को कर सकते हैं रिप्लेस
35 साल के रोहित शर्मा टी20 वर्ल्डकप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करें इस बात की संभावना काफी कम है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता इन 3 में से किसी एक युवा खिलाड़ी पर निवेश करने के बारे में सोच सकती है। इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम इंडिया की टी-20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
हार्दिक पांड्या: गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2021 का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी का लोहा क्रिकेट के सभी दिग्गजों ने माना और उम्मीद जताई कि हो ना हो हार्दिक भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। हार्दिक पांड्या के हरफनमौला खेल को देखते हुए इस बात की काफी ज्यादा उम्मीद है कि टी20 वर्ल्डकप 2024 में वो टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएं।
ऋषभ पंत: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली की टीम की कप्तानी करते हैं। महान कप्तान रिकी पोंटिंग को ऋषभ पंत की कप्तानी की तारीफ करते हुए सुना जा चुका है। ऋषभ पंत काफी युवा हैं ऐसे में इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि टीम इंडिया भविष्य में निवेश करते हुए पंत को टी20 टीम का कप्तान बना दे।
यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिनका संन्यास लेना या ना लेना है बराबर, लिस्ट में 1 नाम चौंकाने वाला
श्रेयस अय्यर: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी खुदको स्टेबलिश करने में लगे हुए श्रेयस अय्यर पर भारतीय टीम मैनेजमेंट निवेश करने के बारे में विचार कर सकता है। श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को स्थिरता देने के साथ ही कप्तानी करने का भी माददा रखते हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल में केकेआर फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते हैं।