टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, NCA पहुंचेंगे हार्दिक पांड्या; NZ के खिलाफ मिस करेंगे मुकाबला

Updated: Fri, Oct 20 2023 12:49 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे जिसके बाद टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। पांड्या 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले भारत के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पांड्या को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ले जाया जाएगा, जहां इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करेंगे और संभवत: उन्हें इंजेक्शन लगाए जाएंगे।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला मिस करने के बाद पांड्या के लखनऊ में भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है और ऐसी उम्मीद है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई ऑफिशियल ने पांड्या को लेकर कहा, “वो बेंगलुरु जाएंगे जहां उन्हें एनसीए को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। मेडिकल टीम ने उनके टखने की स्कैन रिपोर्ट का आकलन किया और ऐसा लग रहा है कि इंजेक्शन लेने से वो ठीक हो जाएंगे। बीसीसीआई ने इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली और उनकी भी यही राय थी। वो अगला मैच नहीं खेल पाएंगे।''

गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ लीग गेम के दौरान ऑलराउंडर के टखने में चोट लगने के बाद मेडिकल टीम ने उनकी स्कैन रिपोर्ट का आकलन किया। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया और बाद में वो टीम में शामिल हो गए लेकिन वो पूरा मैच नहीं खेल पाए। पांड्या बांग्लादेश के लिटन दास के ड्राइव को रोकने के लिए अपना दाहिना पैर लगाने के बाद लंगड़ा कर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

Also Read: Live Score

फिजियो द्वारा उनके टखने पर पट्टी बांधने के कारण लगभग पांच मिनट तक खेल रुका रहा। हालांकि, इसके बाद पांड्या मैदान से बाहर चले गए और उनका ओवर पूरा करने के लिए विराट कोहली को गेंदबाजी पर आना पड़ा। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल कर ली और अब भारत की अगली चुनौती न्यूज़ीलैंड होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें