हार्दिक पांड्या ने ऐसी फोटो पोस्ट कर अपने संघर्ष के दिनों की दिलाई याद, इस तरह से जाते थे मैच खेलने !

Updated: Fri, Sep 20 2019 13:37 IST
हार्दिक पांड्या ने ऐसी फोटो पोस्ट कर अपने संघर्ष के दिनों की दिलाई याद, इस तरह से जाते थे मैच खेलने
Twitter

20 सितंबर। हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट में आकर अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है। इस समय अब हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के सबसे अहम ऑलराउंडर बन गए हैं।

आपको बता दें कि भले ही इस समय हार्दिक पांड्या अपने नए - नए स्टाइलिश अंदाज से हर किसी को चौंकाते रहते हैं लेकिन अपने शुरूआती समय में उनका जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है।

हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वो ट्रेक पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं।पंड्या ने कैप्शन में लिखा, 'वो दिन जब मैं ट्रक में इस तरह लोकल मैच खेलने जाया करता था. उन दिनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. अब तक सफर शानदार रहा है और हां मैं इस खेल से बहुत प्यार करता हूं'

हार्दिक पांड्या ने बहुत ही मुश्किल भरे हालात का सामना करने के बाद अपने क्रिकेट करियर को इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाने में सफल रहे हैं। 

हार्दिक पांड्या ने ये भी कहा था कि जब उनके पास शुरूआती समय में पैसे नहीं हुआ करते थे तो मैगी खाकर क्रिकेट खेला करते थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें