गर्लफ्रेंड माहिका की गलत एंगल से फोटो लेने पर भड़के हार्दिक पांड्या, बोले-'पैप्स ने कर दी हदें पार'

Updated: Tue, Dec 09 2025 17:00 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वैसे तो विवादों से दूर रहते हैं लेकिन जब पानी सर से ऊपर चला जाए तो वो अपनी आवाज़ उठाने से भी पीछे नहीं हटते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन गलत एंगल से लिए जाने के बाद पैपराज़ी के एक ग्रुप पर निशाना साधा है और मीडिया वालों से पर्सनल बाउंड्री का सम्मान करने की अपील की है।

भारत के ऑलराउंडर ने इस घटना पर निराशा जताते हुए इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया। दरअसल, माहिका की मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए तस्वीरें, कुछ पैप्स ने गलत एंगल से ली थीं जिसके बाद ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हुईं और जब बात हार्दिक पांड्या तक पहुंची तो उन्होंने पैप्स को फटकार लगाने में जरा सी भी देर नहीं लगाई।

क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक कड़ा नोट शेयर किया और लिखा, "मैं समझता हूं कि पब्लिक की नज़र में रहने पर ध्यान और जांच होती है, ये उस ज़िंदगी का हिस्सा है जिसे मैंने चुना है। लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसने हद पार कर दी। माहिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, जब पैपराज़ी ने उसे ऐसे एंगल से कैप्चर करने का फैसला किया, जिस एंगल से किसी भी महिला की तस्वीर नहीं ली जानी चाहिए। एक प्राइवेट पल को सस्ते सनसनीखेज में बदल दिया गया।"

Also Read: LIVE Cricket Score

आगे बोलते हुए पांड्या ने कहा, "ये हेडलाइंस या किसने क्या क्लिक किया, इसके बारे में नहीं है, ये बेसिक सम्मान के बारे में है। महिलाओं को गरिमा मिलनी चाहिए। हर किसी को बाउंड्री मिलनी चाहिए। हर दिन कड़ी मेहनत करने वाले मीडिया भाइयों से, मैं आपकी मेहनत का सम्मान करता हूं और मैं हमेशा सहयोग करता हूं। लेकिन मैं आप सभी से रिक्वेस्ट कर रहा हूं, कृपया थोड़ा और ध्यान रखें। हर चीज़ को कैप्चर करने की ज़रूरत नहीं है। हर एंगल से तस्वीर लेने की ज़रूरत नहीं है। आइए इस खेल में कुछ इंसानियत बनाए रखें।" धन्यवाद।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें