Hardik Pandya से हुआ सबसे बड़ा ब्लंडर! सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर भी ना करते ये गलती तो जीत जाती Mumbai Indians
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 56वां मुकाबला बीते मंगलवार, 06 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां इस रोमांचक मैच की आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस ने 147 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। गौरतलब है कि इसी बीच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की तरफ से एक बड़ा ब्लंडर देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये ब्लंडर किसी और से नहीं, बल्कि MI के कैप्टन हार्दिक पांड्या, टीम के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव और गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर करने वाले बॉलर दीपक चाहर ने किया। इस घटना की पूरी कहानी समझने से पहले ये जान लीजिए कि गुजरात टाइटंस को MI के खिलाफ ये मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन की जरूरत थी।
अब बात करते हैं इस पूरी घटना की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक चाहर की छठी गेंद पर अरशद खान मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए तेजी से दौड़ लगा देते हैं जिसके दौरान ये गेंद सीधा हार्दिक पांड्या के पास पहुंच जाती है। यहां MI के कैप्टन के पास सुनहरा मौका था कि वो नॉन स्ट्राइकर एंड पर एक डायरेक्ट थ्रो करके विपक्षी बैटर को रन आउट कर दे और ये मैच सुपर ओवर की तरफ ले जाएं।
हालांकि यहां हार्दिक ब्लंडर कर देते हैं और अरशद को रन आउट करने में सफल नहीं होते। कुल मिलाकर हार्दिक के हाथ से निकला थ्रो स्टंप्स को मिस कर देता है और बॉल विकेट से काफी दूर निकल जाती है। आपको बता दें कि इसी बीच सूर्यकुमार यादव और बॉलर दीपक चाहर भी बॉल कलेक्ट करने के लिए स्टंप्स के पास टाइम से नहीं पहुंचते। अगर वो ऐसा करते तो हो सकता था कि वो हार्दिक के थ्रो को पकड़कर स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स गिरा दें, लेकिन इस अहम मौके पर किसी भी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी का दिमाग काम नहीं करता और अंत में सितारों से सजी MI की टीम ये मैच गंवा देती है। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस MI प्लेयर्स की ट्रोलिंग कर रहे हैं।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर MI vs GT मैच की तो वानखेड़े के मैदान पर गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। गौरतलब है कि बारिश के कारण ये मुकाबला थोड़ा बाधित रहा जिस वज़ह से गुजरात टाइटंस को 19 ओवर में 147 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान शुभमन गिल ने 43 रन, जोस बटलर ने 30 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 रनों की पारी खेली। इन्हीं पारियों के दम पर आखिर में गुजरात टाइटंस ने ये मैच आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल करते हुए 3 विकेट से जीता और इसी के साथ अब GT की टीम पॉइंट्स टेबल पर 11 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है।