VIDEO: हार्दिक पांड्या ने अकेले दम पर पलट दिया मैच, 4 गेंदों में कर दिए दो आउट
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ओपनर्स ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए 10.4 ओवरों में 68 रन लगा दिए। इस समय तक भारतीय खेमे में डर का माहौल देखा जा रहा था क्योंकि मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड किसी भी भारतीय गेंदबाज पर रहम नहीं दिखा रहे थे।
तभी रोहित शर्मा ने पारी के 11वें ओवर की जिम्मेदारी उप कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दी। हार्दिक ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रैविस हेड को थर्डमैन पर कैच आउट करके भारत की मैच में वापसी कराई। हेड ने थर्ड मैन पर स्लैश किया और थर्डमैन पर खड़े कुलदीप यादव ने आसान से कैच को पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया।
इस विकेट ने भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया और इसके बाद हार्दिक ने अपने दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट करके कंगारूओं के कैंप में हड़कंप मचा दिया। पांड्या ने सिर्फ 4 गेंदों में इस मैच का रूख मोड़ दिया था और टीम इंडिया खुशी के जश्न में डूब चुकी थी। खैर ये जश्न यहीं नहीं रूका और हार्दिक ने अपने तीसरे ओवर में खतरनाक मिचेल मार्श को भी बोल्ड कर दिया।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
पांड्या की गेंद पर मार्श के बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्टंप्स में जा घुसी। इस तरह भारत जो एक समय इस मैच में पिछड़ता हुआ दिख रहा था वो एकदम से मैच में आगे आ गया, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम यहां से मैच में अपना शिकंजा कस पाती है या कंगारू टीम का मिडल ऑर्डर उन्हें मुसीबत से निकाल लेगा।