स्टैंड में नाचने लगीं हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा, वजह बने सुनील नारायण, देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 23 2022 19:26 IST
Natasa Stankovic

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनके प्रमुख भारतीय तेज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2022 के लीग-स्टेज मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पिंच हिटर सुनील नारायण के विकेट के लिए जाल पिछाकर उनका शिकार किया। हार्दिक पांड्या ने योजना बनाई और मोहम्मद शमी ने उसे अंजाम तक पहुंचाया।

केकेआर के रन-चेज में तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर यह योजना अमल में लाई गई। शमी की डिलीवरी सुनील नारायण के शरीर के बहुत करीब थी और पुल शॉट के प्रयास में नारायण जाल में फंस गए। सुनील नारायण पूरी तरह से गच्चा खा गए थे और शॉर्ट-थर्ड फील्डर को कैच थमा बैठे।

हार्दिक पांड्या ने यहां दिमाग लगाया और अपनी सामान्य स्थिति से टच स्क्वायर फील्डर को रखा। हार्दिक पांड्या ने नारायण के बल्ले से हवा में शॉट खेलने की संभावना को कवर करने के लिए डीप बैकवर्ड पॉइंट पर भी एक फील्डर रखा था।

सुनील नारायण को अपने पुल शॉट पर उचित कनेक्शन नहीं मिला और लॉकी फर्ग्यूसन ने कैच लपक लिया। पांड्या द्वारा फील्ड-सेटिंग का बेहतरीन उदाहरण पेश किया गया। वहीं इस विकेट के बाद स्टेंड में बैठीं हार्दिक की पत्नी नताशा का रिएक्शन भी देखने लायक था। नताशा खुशी से नाचने लगी थीं।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह: झाड़ू मारने की मिल रही थी नौकरी, परिवार पर था 5 लाख का कर्ज

बता दें कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता था। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 5 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें