Asia Cup 2018: हार्दिक पांड्या के चोट पर आई ये ताजा अपडेट्स, जानिए
19 सितंबर। एशिया कप के पांचवें मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मैच के 18वें ओवर में अपनी गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या गिर पड़े और अपनी पीठ में दर्द के कारण फिर दोबारा खड़ा नहीं हो पाए जिसके कारण उन्हें स्ट्रेचर पर से मैदान के बाहर ले जाया गया है। स्कोरकार्ड
अभी ताजा अपडेट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या खड़े हो पाने में समर्थ हो गए हैं और मेडिकल टीम चोट की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि चोट ज्यादा गहरा ना हो और फिर से एक बार फिर मैदान पर वापस आए।
लेकिन जिस परिस्थिती में हार्दिक पांड्या को मैदान से बाहर ले जाया गया है ऐसा प्रतित हो रहा है कि चोट काफी गहरी है और पांड्या का फिर से मैदान पर दिखना नामूमकिन है।
ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में6 विकेट पर 119 रन बनाकर खेल रहे हैं।स्कोरकार्ड