WATCH: हारिस रऊफ ने हद कर दी, BBL में बिना पैड्स के बैटिंग करने आ गए

Updated: Sat, Dec 23 2023 15:50 IST
Image Source: Google

बिग बैश लीग के 12वें मैच में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं और दोनों ही टीमें सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। ग्लेन मैक्सवेल के स्टार्स ने आखिरी ओवर में विकेट लगातार विकेट गंवाने के बावजूद क्रिस ग्रीन की अगुवाई वाले थंडर के खिलाफ 172 रनों का शानदार स्कोर बनाया।

हालांकि, दोनों टीमों के बीच बल्ले और गेंद की लड़ाई के अलावा, एक और चीज़ जिसने सुर्खियाँ बटोरीं, वो था हारिस रऊफ़ का बिना पैड्स के बैटिंग के लिए आना। मेलबर्न स्टार्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पहली पारी में बिना पैड पहने ही बल्लेबाजी करने उतर गए। पारी के आखिरी ओवर में मार्क स्टेकेटी का विकेट गिरने के बाद रऊफ को मैदान पर दौड़ते हुए देखा गया। यहां तक कि उन्होंने हेलमेट और दस्ताने भी नहीं पहने थे और पिच पर पहुंचने के बाद ही उन्होंने इन्हें पहना।

बीबीएल आयोजकों ने रऊफ के इस मजेदार वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया जिसे देखकर फैंस काफी हैरान हैं। दरअसल, हुआ ये कि स्टार्स ने पारी के आखिरी ओवर में आखिरी चार गेंदों में 4 विकेट गंवा दिए और जब आखिरी गेंद बची हुई थी तब रऊफ को हड़बड़ी में भागकर आना पड़ा। स्टेकेटी ओवर की पांचवीं गेंद पर रनआउट हुए थे और रऊफ मैदान पर जब आए तो ना उन्होंने पैड्स पहने थे और ना ही हेल्मेट और ग्लव्स। ऐसा इसलिए था क्योंकि लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट गिर गए थे और वो ये सोच रहे थे कि उनकी बैटिंग नहीं आएगी लेकिन डैनियल सैम्स के इस ओवर में एक या दो नहीं बल्कि चार बल्लेबाज आउट हुए। रऊफ का ये मज़ेदार वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, 172 रनों का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने आसानी से जीत हासिल कर ली। ओपनर्स कैमरुन बैनक्रॉफ्ट और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने 7.2 ओवरों में पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़कर अपनी टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई और इसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने ये सुनिश्चित किया कि ये जीत आसानी से हासिल हो जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें