Haris Rauf ने बनाया T20I World Record, लेकिन गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी में
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) मंगलवार (2 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में गेंदबाजी में तो फ्लॉप रहे, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने उतरे रऊफ ने 16 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के जड़े।
रऊफ टी-20 इंटरनेशनल (पूर्ण सदस्स देश) में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के अकील हुसैन ने चार छक्के जड़े थे।
इसके अलावा नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी रऊफ ने अपने नाम कर लिया और पहली बार ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान के लिए कोई नंबर 10 या 11 का बल्लेबाज टॉप स्कोरर रहा है।
रऊफ ने नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे हारिस रऊफ के साथ दसवें विकेट के लिए नाबाद 40 रन की साझेदारी की, जो कि एक रिकॉर्ड है। इससे पहले 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में हुए मैच में शोएब अख्तर औऱ वहाब रियाज ने दसवें विकेट के लिए नाबाद 31 रन की साझेदारी की थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया। यह टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान 9 विकेट गवाकर 151 रन ही बना सकी।