VIDEO: फैन को मारने दौड़े हारिस रऊफ, बीवी के रोकने से भी नहीं रुके

Updated: Tue, Jun 18 2024 15:02 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके खिलाड़ियों के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है। बाबर आज़म की अगुवाई में टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और अब उनके तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है। इस समय रऊफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक पाकिस्तानी फैंस से मारपीट करने पर उतारू होते दिखे।

इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि हारिस रऊफ अपनी बीवी मुजना मसूद मलिक के साथ होटल की तरफ जा रहे थे तभी उनसे एक पाकिस्तानी फैन सेल्फी के लिए कहता है लेकिन शायद इस फैन ने रऊफ को प्रोवोक करने की भी कोशिश की जिसके चलते रऊफ ने अपना आपा खो दिया और वो इस फैन को मारने के लिए दौड़ पड़े।

इस दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं रुके फिर वहां मौजूद कुछ और लोगों ने हारिस रऊफ को रोका और इस फैन के साथ मारपीट होते-होते रह गई। इस दौरान हारिस को ये भी लगा कि ये फैन इंडियन है लेकिन इस फैन ने खुद कहा कि मैं इंडियन नहीं बल्कि पाकिस्तान से हूं। हारिस इस वीडियो में इस फैन पर काफी भड़कते हुए दिखे और बोले- 'तेरे बाप ने तुझे यही परवरिश दी है।'

Also Read: Live Score

हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो हाल ही का है या पुराना है लेकिन जो भी हो हारिस रऊफ का ये रवैय्या देखकर फैंस काफी नाराज़ हैं और वो सोशल मीडिया पर रऊफ को काफी ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो पाकिस्तानी टीम यूएसए और भारत से हारकर टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें