पाकिस्तान के हैरिस सोहेल ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया गजब का रिकॉर्ड, ऐसा पहली बार हुआ है टेस्ट क्रिकेट में

Updated: Mon, Oct 09 2017 21:32 IST

9 अक्टूबर, दुबई (CRICKETNMORE)। दुबई में खेले जा रहे पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के ऑलराउंडर हैरिस सोहेल ने अपनी गेंदबाजी से गजब का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हैरिस सोहेल ने श्रीलंका की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें

आपको बता दें कि हैरिस सोहेल ने पारी में केवल एक ओवर गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है जब किसी गेंदबाज ने पारी में केवल एक ओवर जालकर 3 विकेट चटकाए हों।

इससे पहले वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन ने 2 मई 2002 को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पारी में केवल 1 ओवर करके 2 विकेट चटकाए थे।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें

इससे पहले आपको बता दें कि श्रीलंका की दूसरी पारी केवल 96 रन पर ऑल आउट हो गई है। पाकिस्तान के तरफ से वहाब रियाज ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं सोहेल ने 3 विकेट चटकाए। यासिर शाह को 2 विकेट और मोहम्मद अब्बास को 1 विकेट मिला।

ऐसे में पाकिस्तान को टेस्ट मैच जीतने के लिए 317 रन बनानें हैं और ये चौथा दिन का खेल चल रहा है। ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 18 रन एक विकेट पर बना लिए हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें