VIDEO: हैरी ब्रूक ओपनिंग में भी फ्लॉप, अर्शदीप के सामने हुए टांय-टांय फिस्स

Updated: Mon, Apr 10 2023 05:10 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पहली जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा। सनराइजर्स की टीम ने इस मैच में बड़ा फेरबदल करते हुए हैरी ब्रूक को ओपनिंग करने के लिए भेजा लेकिन ब्रूक ने अपने चाहने वालों को एक बार फिर निराश ही किया।

अपनी पारी की शुरुआत चौके से करने वाले ब्रूक ने आउट होने से पहले 14 गेंदों में 13 रन बनाए। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ब्रूक बोल्ड हो गए। दरअसल, इसी ओवर में इससे पहले ब्रूक ने अर्शदीप को चौका भी मारा था लेकिन इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने चालाकी दिखाते हुए अपनी उंंगलियां फेर दी और ब्रूक इस स्लोअर बॉल को नहीं पढ़ पाए और बोल्ड हो गए।

ब्रूक को बोल्ड करने के बाद अर्शदीप का जश्न देखने लायक थखा जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस मैच में भी फ्लॉप होने के बाद ब्रूक ने हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि हैदराबाद की मैनेजमेंट ने उन्हें एक बड़ी धनराशि देकर खरीदा था और अब वो हर पोजिशन पर फेल होते जा रहे हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा जाता है या टीम से बाहर करके किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जाता है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन अपनी टीम के लिए अकेले ही लड़ते दिखे और अंत तक नाबाद रहते हुए उन्होंने 66 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली। अगर उनकी इस पारी को हटा दिया जाए तो पंजाब के लिए 100 रन बनाना भी बहुत मुश्किल था। इस मैच में शिखर के अलावा बाएं हाथ के सैम करन ने 15 गेंदों में 22 रन बनाएं। इन दोनों बल्लेबाज के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आकड़े को भी नहीं छू पाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें