VIDEO: हैरी ब्रूक ने मारा इतना लंबा छक्का, स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी गेंद

Updated: Mon, Aug 14 2023 14:19 IST
Image Source: Google

द हंड्रेड के 18वें मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 40 रन से हराकर अहम जीत हासिल कर ली। बारिश के चलते इस मैच को 90-90 गेंदों का कर दिया गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ओरिजिनल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए और सुपरचार्जर्स के सामने जीत के लिए एक पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जब सुपरचार्जर्स की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो कभी भी चेज़ में नहीं दिखे और आखिरकार 90 गेंदों में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सके और ये मैच डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से हार गए।

सुपरचार्जर्स को अपने स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो सिर्फ 14 गेंदों में 20 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इस दौरान उनके बल्ले से निकला एकमात्र छक्का चर्चा का विषय बन गया। ब्रूक का ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिरी। ये घटना सुपरचार्जर्स की पारी की 51वीं गेंद पर हुई, जो उसामा मीर द्वारा फेंकी गई थी।

उसामा ने ये फ्लाइटेड गेंद ऑफ-स्टंप के बाहर डाली और ब्रूक ने गेंद की पिच तक पहुंचकर साइटस्क्रीन के ऊपर से एक लंबा छक्का मार दिया। ब्रूक के बल्ले और गेंद का कनेक्शन इतना अच्छा था कि गेंद सीधा स्टेडियम की छत पर गिरकर बाहर पहुंच गई। उनका ये छक्का देखकर कमेंटेटरों ने पुष्टि की कि गेंद खो गयी थी। हालांकि, बाद में उसामा मीर ने ही ब्रूक को आउट भी किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Hundred (@thehundred)

Also Read: Cricket History

ब्रूक के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की बात करें तो उनकी जीत में जेमी ओवरटन ने अहम भूमिका निभाई। ओवरटन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 30 गेंदों पर 276.67 की शानदार स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और नौ चौके शामिल थे। इसके अलावा लॉरी इवांस ने भी 18 गेंदों में 41 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें