हैरी ब्रूक ने ICC Test Rankings में की बड़ी उलटफेर, रोहित शर्मा-स्टीव स्मिथ को पछाड़कर इस नंबर पर पहुंचे

Updated: Wed, Jul 24 2024 17:30 IST
Image Source: Google

ICC Test Rankings: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook)  ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में  बड़ा उलटफेर किया है। 14 टेस्ट खेलने वाले ब्रूक चार पायेदान चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर का बेस्ट है। ब्रूक ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ा है, जो फिसलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। 

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में ब्रूक ने 65 की औसत से 195 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। 

डेरिल मिचेल, स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा भी एक-एक स्थान फिसले हैं। वहीं इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट नंबर 1 पर काबिज केन विलियमसन के और करीब पहुंच गए हैं।  रूट के 852 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं, वहीं विलियमसन के 859 पॉइंट्स हैं। रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं 

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज 6 पायेदान चढ़कर 16वें नंबर पर पहुच गए हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल नुकसान के साथ 20वें नंबर पर खिसक गए हैं। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वही गेंदबाज की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन नंबर 1 पर बने हुए हैं, उनके अलावा जसप्रीत बुमराह औऱ रविंद्र जडेजा टॉप 10 में शामिल अन्य भारतीय हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें