कोलकाता नाइट राइडर्स को तगड़ा झटका, IPL 2020 से बाहर हुआ ये बड़ा खिलाड़ी
इंग्लैड के मीडियम तेज गेंदबाज हैरी गर्ने कंधे की चोट के कारण टी-20 ब्लास्ट और इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से बाहर हो गए हैं। सितंबर में उनकी सर्जरी होगी, जिसके चलते वह इस बार यूएई में खेले जा रहे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
हैरी गर्ने ने आईपीएल से अपने बाहर होने की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए थे। गर्ने ने लिखा, “ टी-20 ब्लास्ट औऱ आईपीएल से बाहर होकर बहुत दुखी है, लेकिन सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है। गुड लक नॉटिंघमशायर और कोलकाता नाइट राइडर्स।”
आईपीएल 2020 की शुरूआत 19 सितंबर को होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले तीन वेन्यू दुबई, अबुधाबी और शारजहा में होंगे।
गर्ने ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हुए ही इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने केकेआर के लिए 2019 आईपीएल में 8 मैच खेलते हुए 8.81 के इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किए थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए डेब्यू मुकाबले में 25 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे।