22 साल के हर्ष दुबे ने बनाया महारिकॉर्ड, रणजी ट्रॉफी इतिहास के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Updated: Sat, Mar 01 2025 11:53 IST
Image Source: Twitter

Harsh Dubey Ranji Trophy: विदर्भ औऱ केरल के बाद खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल में, विदर्भ ने तीसरे दिन पहली पारी में 37 रन की अहम बढ़त हासिल की। इस मुकाबले में विदर्भ के युवा बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिय़ा।

22 साल के हर्ष ने पहली पारी में 88 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह ऱणजी ट्रॉफी इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके इस सीजन 69 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ा, उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2018/19 में 68 विकेट अपने खाते में डाले हैं। 

केरल के लिए कप्तान सचिन बेबी ने 98 रन की की शानदार पारी केली, वहीं आदित्य सरवटे ने 185 गेंदों में 79 रनों का योगदान दिया। जिसके चलते केरल की टीम ने 342 रन बनाए। 

विदर्भ के लिए हर्ष के अलावा दर्शन नालकंडे और पार्थ रेखाडे ने 3-3 विकेट ,वहीं यश ठाकुर ने 1 विकेट हासिल किया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इससे पहले विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 379 रन बनाए। जिसमें दानिश मालेवार ने 153 रन औऱ करुण नायर ने 86 रन की शानदार पारी खेली। 

बल्लेबाजी में किया है कमाल

दुबे ने मौजूदा ऱणजी ट्रॉफी सीजन में गेंद के अलावा बल्ले से भी अपना कमाल दिखाया। उन्होंने बल्लेबाजी में 17 पारियों में 472 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक जड़े।  वह टूर्नामेंट के इतिहास के चौथे खिलाड़ी बने, जिन्होंने एक रणजी ट्रॉफी सीजन में 450 या उससे ज्यादा रन औऱ 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हों। इससे पहले इससे पहले केवल सुनील जोशी (1995-96), गुरिंदर सिंह (2018-19) और आर. संजय यादव (2019-20) ने ही यह मुकाम हासिल किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें