पाकिस्तान है फेक न्यूज़ का भंडार, हर्षा भोगले ने खोल कर रख दी पोल
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसने सभी के होश उड़ा कर रख दिए हैं। पाकिस्तान ने अपने ग्रुप स्टेज मुकाबलों में ना सिर्फ भारत बल्कि न्यूज़ीलैंड को भी मात देकर ये दिखा दिया कि उन्हें वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से ज्यादा कुछ भी मंजूर नहीं है।
बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है और अब उनका सामने ऑस्ट्रेलिया से होना है। बाबर आज़म खुद गज़ब की फॉर्म में हैं और अकेले ही अपनी टीम को मैच जितवाने का माद्दा रखते हैं। पाकिस्तानी टीम की मौजूदा वर्ल्ड कप में अपार सफलता के बाद पाकिस्तानी फैंस भी जीत के नशे में डूबे हुए हैं।
इस समय पाकिस्तानी फैंस को बाबर आज़म की तारीफ के अलावा कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है और यही कारण है कि बाबर को लेकर दिग्गज कमेंटेटर्स और क्रिकेटर्स के कमेंट्स को भी तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया पर पेश किया जा रहा है। एक ऐसा ही कमेंट मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले का भी था जिसे एक पाकिस्तानी फैन ने अपने हिसाब से पेश करने की कोशिश की लेकिन हर्षा ने इस फैन के साथ-साथ बाकी पाकिस्तानी फैंस की भी पोल खोलकर रख दी।
इस पाकिस्तानी फैन ने हर्षा भोगले के कमेंट को अपने हिसाब से पेश करते हुए ट्वीट में लिखा, 'हर्षा भोगले ने कहा है कि- बाबर आजम की कप्तानी मिस्बाह की तरह पाकिस्तान को स्थिरता देती है, वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उनकी तुलना विश्व स्तर पर शाहीन से ही की जा सकती है और वो एक अलग भूमिका में प्रदर्शन करते हैं।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
जैसे ही भोगले ने इस पाकिस्तानी फैन का ये ट्वीट देखा तो उन्होंने जवाब देने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई। भोगले ने इस फैन के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, "मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है लेकिन मुझे डर है कि मैंने ऐसा नहीं कहा। मैंने कहा कि वो "उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज..." है, जिस तरह से वो टीम के लिए प्रदर्शन करता है, मैंने इसीलिए ये कहा था। मुझे लगता है कि वो "सर्वश्रेष्ठ" श्रेणी में तीन या चार खिलाड़ियों के ग्रुप में आता है, जहां पहुंचना अपने आप में एक महान बात है।"