WATCH: हर्षा भोगले के सवाल पर, शुभमन ने दिया बोलती बंद करने वाला जवाब
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान को इस टूर्नामेंट की पहली हार भी थमा दी। ये 5 मैचों में राजस्थान की पहली हार है जबकि गुजरात की ये 6 मैचों में तीसरी जीत है। इस जीत के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और हर्षा भोगले का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, मैच के बाद शुभमन गिल हर्षा भोगले के साथ बात करने आए और इस दौरान भोगले ने शुभमन की टांग खींचने की कोशिश की लेकिन शुभमन अपने जवाब के साथ पहले से ही तैयार थे और उनके वन लाइनर ने भोगले की बोलती बंद करने का काम किया। मैच के बाद प्रस्तुति समारोह के दौरान, भोगले ने गिल से कहा कि कुछ लोगों ने सोचा कि आपने गुजरात के लिए थोड़ी देर कर दी।
भोगले के इस सवाल पर शुभमन गिल ने गज़ब का जवाब देते हुए कहा, 'जब गुजरात खेल रहा हो तो ऐसा कभी मत सोचना।'
गिल के जवाब पर हर्षा भोगले भी हंस पड़े और बोले, 'हम इसे याद रखेंगे।'
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन टांगे। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 76(48) रन रियान पराग ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। कप्तान संजू सैमसन 68(38) रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। पराग और संजू का ये ये इस सीजन में तीसरा अर्धशतक है।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने मैच को 20 ओवर में 7 विकेट खोकर और 199 रन बनाकर जीत लिया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 72(44) रन कप्तान गिल ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। साई सुदर्शन ने 29 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। गिल और साई ने पहले विकेट के लिए 64 (50) रन की साझेदारी की। राशिद 11 गेंद में 4 चौको की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया ने 11 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन का योगदान दिया। राहुल और राशिद ने सातवें विकेट के लिए 36 (14) रन जोड़े। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप सेन ने हासिल किये। 2 विकेट युजवेंद्र चहल के खाते में गए। आवेश खान ने एक विकेट लिया।