VIDEO: हर्षल पटेल बने मुंबई इंडियंस के 'काल', हैट्रिक लेकर IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Mon, Sep 27 2021 11:06 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। हर्षल ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या, दूसरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड और तीसरी गेंद पर राहुल चाहर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

हर्षल ने 3.1 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले और जीत में अहम रोल निभाया।

आरसीबी के तीसरे खिलाड़ी

हर्षल आईपीएल में आरबीसी के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले प्रवीण कुमार ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु में, उसके बाद सैम्युल बद्री ने साल 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर ही आरसीबी के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली थी। 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी

हर्षल ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।  

इससे पहले आरसीबी के लिए ही खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2015 में 23 विकेट चटकाए थे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि इस मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को 54 रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 18.1 ओवर में 111 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें