WATCH: हर्षित राणा से छूटा आसान कैच, ग्लेन फिलिप्स को मिला जीवनदान, गुस्से से लाल हुए गंभीर और विराट कोहली

Updated: Sun, Jan 18 2026 19:13 IST
Image Source: X

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में भारतीय फील्डिंग में एक बड़ी चूक देखने को मिली। ग्लेन फिलिप्स का आसान कैच हर्षित राणा से छूट गया, जिससे कीवी बल्लेबाज़ को बड़ा जीवनदान मिला। इस गलती पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली बेहद नाराज़ नजर आए। दोनों की प्रतिक्रियाएं कैमरे में कैद हुईं और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।

रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। कीवी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरुआती ओवरों में दबाव जरूर बनाया, लेकिन फील्डिंग की एक चूक ने सारा माहौल बदल दिया।

दरअसल, नितीश कुमार रेड्डी के स्पेल के पांचवें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने दबाव में आकर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद ऊपर हवा में गई और स्क्वायर लेग क्षेत्र में मौजूद हर्षित राणा के पास कैच का आसान मौका था। हालांकि राणा ने देर से मूव किया और वो गेंद तक नहीं पहुंच पाए।

यह कैच छूटते ही डगआउट में बैठे गौतम गंभीर गुस्से में सिर झटकते नजर आए, जबकि विराट कोहली भी इस लापरवाही से बिल्कुल खुश नहीं दिखे। दोनों की नाराज़गी साफ तौर पर कैमरे में कैद हो गई।

VIDEO:

इस जीवनदान का ग्लेन फिलिप्स ने पूरा फायदा उठाया और डेरिल मिचेल के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को मजबूती दी। फिलिप्स ने 88 गेंदों में 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि मिचेल ने 137 रन बनाए। इन्हीं पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 337 रन बनाए।

टीमें इस मैच के लिए
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जैकरी फॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनक्स।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) रविंद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें