VIDEO: रांची में Harshit Rana का कहर! पहले ही ओवर में Ryan Rickelton और Quinton de Kock को भेजा पवेलियन
रांची वनडे में भारत के युवा पेसर हर्षित राणा ने शुरुआत से ही घातक गेंदबाज़ी दिखाते हुए साउथ अफ्रीका की टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। अपने पहले ओवर में ही उन्होंने रयान रिकेल्टन और क्विंटन डि कॉक जैसे बड़े नामों को आउट कर सबको चौंका दिया। वहीं, इससे पहले भारतीय टीम ने विराट कोहला के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत 349 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
रविवार(30 नवंबर) को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत के युवा पेसर हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को बैक फुट पर धकेल दिया। महज़ 23 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ को भले ही अभी तक ट्रोल्स झेलने पड़े हों, लेकिन मैदान पर उनके रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने एक बार फिर दिखा दिया कि ये लड़का असली मैच-विनर बन सकता है।
दरअसल भारतीय कप्तान केएल राहुल ने राणा को पारी का दूसरा ओवर थमाया और उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर रयान रिकेल्टन को पूरी तरह चकमा दे दिया। गलत लाइन पर डिफेंड करने गए रिकेल्टन का बल्ला हवा खाता रह गया और गेंद ऑफ स्टंप उड़ा गई और उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन लोटना पड़ा।
इसके बाद तीसरी गेंद पर राणा ने एक और बड़ा शिकार किया। राणा की ऑफ स्टंप के बाहर हल्की फुल लेंथ की गेंद पर नए बल्लेबाज डि कॉक ड्राइव करने गए और बस हल्की सी एज लेकर गेंद केएल राहुल के दस्तानों में। नतीजा साफ था डि कॉक को भी 2 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले बाहर का रास्ता देखना पड़ा और साउथ अफ्रीका की शुरुआत ताश के पत्तों जैसी बिखर गई।
VIDEO:
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही और यशस्वी जायसवाल(18) को नंद्रे बर्गर ने जल्दी चलता किया। इसके बाद रोहित शर्मा और कोहली ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 136 रन की दमदार साझेदारी की। रोहित ने 51 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन बनाए।
कोहली ने शुरुआत से ही गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और स्ट्राइक रोटेट करते हुए लगातार सीमा रेखा पार करते रहे। बीच में भारत ने कुछ विकेट जरूर खोए। रुतुराज सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए और वॉशिंगटन सुंदर भी 13 रन पर चलते बने, लेकिन कोहली ने एक छोर मजबूती से पकड़े रखा और 135 रन (120 गेंद) की शानदार पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और 56 गेंदों में 60 रन ठोके। अंत में रविंद्र जडेजा ने 20 गेंद पर 32 रन की तेज़ पारी खेली, जिसके चलते भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 349 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।