क्या मूमेंटम इंग्लैंड के पास शिफ्ट हो गया है? पैट कमिंस ने मज़ेदार जवाब देते हुए कहा- 'नहीं'

Updated: Mon, Jul 10 2023 12:37 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है। अब सीरीज का स्कोरलाइन 2-1 हो गया है और अगर यहां से इंग्लैंड को सीरीज जीतनी है तो उन्हें बाकी बचे दो मैच भी जीतने होंगे। इस मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से सवाल पूछा गया कि क्या इस जीत के साथ ही मूमेंटम इंग्लैंड के पास चला गया है तो उन्होंने मज़ेदार जवाब दिया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि एक हार से सीरीज का मूमेंटम शिफ्ट नहीं हुआ है क्योंकि सीरीज का स्कोरलाइन अभी भी 2-1 है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि रविवार के नतीजे के बाद मूमेंटम इंग्लैंड के पक्ष में हो गया है?

इस सवाल का जवाब देते हुए कमिंस ने कहा, "ज़रूरी नहीं है। नहीं, क्योंकि सीरीज का स्कोरलाइन 2-1 है।”

इसके साथ ही कमिंस ने कहा कि हेडिंग्ले के नतीजे से मैनचेस्टर में उनके आत्मविश्वास पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पांच मैचों की एशेज 2023 सीरीज का चौथा टेस्ट 19 से 23 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। एकतरफ ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट को जीतकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगा। वहीं, इंग्लिश टीम इस टेस्ट को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर देगी।

"Do you feel momentum has shifted in England's favour?"

Think that's a no from Pat Cummins #Ashes pic.twitter.com/Me1ruXOWuO

— The Cricketer (@TheCricketerMag) July 9, 2023

अगर तीसरे टेस्ट की बात करें तो मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने चौथे दिन 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।इंग्लैंड के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज मार्क वुड हीरो बनकर उभरे और गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वुड ने इस टेस्ट में 7 विकेट चटकाए और दोनों पारियों में मिलाकर बल्ले से 40 रनों का योगदान दिया। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगला मैच जीतना काफी जरूरी होगा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें