रोहित शर्मा साथी क्रिकेटर चहल के इस बात से हुए काफी खुश, डिनर कराने के किया वादा !

Updated: Tue, Dec 10 2019 21:20 IST
twitter

मुंबई, 10 दिसम्बर| भारतीय टीम के सलामी बल्लेबजा रोहित शर्मा और स्पिनर युजवेंद्र चहल को मैदान के बाहर मजाक मस्ती के लिए जाना जाता है और इस बार रोहित ने अपने जूनियर से डिनर कराने का वादा किया है। दोनों इस समय भारत की टी-20 टीम का हिस्सा हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, "रेपिडफायर फीट कुलदीप, चहल और द हिटमैन। स्पिन जोड़ी के साथ कई मजेदार सच, सवाल पूछेंगे रोहित।"

इस वीडियो में रोहित ने चहल से पूछा, "एक बल्लेबाज, जिसे आप गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे?"

चहल ने कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आप। हर कोई कहता है कि जब आप 20-25 रन बनाकर सेट हो जाते हो तो आपको गेंदबाजी करना मुश्किल होता है, क्योंकि आप हर जगह शॉट मारते हो।"

रोहित ने कहा, "आज मैं आपको डिनर पर ले जाऊंगा।" रोहित ने अपने अगले सवाल में कुलदीप और चहल से हैदराबाद की सबसे अच्छी चीज पूछी। चहल ने कहा, "वेज बिरयानी।"

कुलदीप ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैदराबाद में किया गया अपना टी-20 पदार्पण याद किया। रोहित ने जब इन दोनों से पूछा कि टीम में सबसे बुरा डांसर कौन है तो दोनों ने एक स्वर में कहा, "शिवम दुबे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें