VIDEO: हेली मैथ्यूज ने पकड़ा बवाल कैच, वीडियो देखकर आप भी करेंगे सलाम
WPL Final: महिला प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए जिसका मतलब ये है कि खिताब जीतने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम को 132 रनों की दरकार होगी। इस मैच में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान मेग लैनिंग ने बनाए। उन्होंने 29 गेंदों में 35 रनों की जुझारू पारी खेली।
हालांकि, मुंबई के लिए गेंदबाजी में ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज स्टार रही। मैथ्यूज ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट लिए। हालांकि, उनके तीन विकेटों में एक विकेट जेस जोनासन का भी था और जिस तरह से मैथ्यूज ने जोनासन को आउट किया उसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। मैथ्यूज ने अपनी ही गेंद पर एक कमाल का कैच पकड़कर जोनासन की पारी का अंत किया।
हालांकि, इस कैच से पहले उसी ओवर में ठीक ऐसा ही कैच उनके पास आया था जिसे वो नहीं पकड़ पाई थी लेकिन उसी ओवर में उन्होंने जोनासन को दोबारा वैसा शॉट खेलने के लिए मज़बूर किया और जोनासन ने वही गलती कर दी। मैथ्यूज ने अपनी दाईं तरफ स्ट्रेच करके एक लाजवाब कैच को पकड़ लिया। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस मैथ्यूज की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
वहीं, जब मुंबई की टीम 132 रनों को चेज़ करने के लिए मैदान पर उतरी तो हेली मैथ्यूज कुछ खास नहीं कर पाई और 12 गेंदों में 13 रन बनाकर चलती बनी। मुंबई की टीम ये मैच जीत पाएगी या नहीं, ये तो वक्त बताएगा लेकिन मुंबई की टीम को इस मैच में जिस तरह का सपोर्ट मिला है उसने उनके हौंसले बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया है। मुंबई की महिला टीम को सपोर्ट करने के लिए मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम भी स्टेडियम में पहुंची है।