VIDEO: राहुल द्रविड़ बने फील्डिंग कोच, शुभमन को जमकर कराई प्रैक्टिस

Updated: Fri, Mar 17 2023 11:45 IST
Cricket Image for VIDEO: राहुल द्रविड़ बने फील्डिंग कोच, शुभमन को जमकर कराई प्रैक्टिस (Image Source: Google)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं। इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 17 मार्च यानि आज मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर अभ्यास भी कर रही हैं लेकिन इस दौरान एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़  फील्डिंग कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें द्रविड़ को शुभमन गिल को स्लिप फील्डिंग ड्रिल देते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में हेड कोच राहुल द्रविड़ को हेलमेट में देखा जा सकता है और वो गिल को पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस कराते हुे दिख रहे हैं। बीसीसीआई ने इस शॉर्ट क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक परफेक्ट 'कैच'-अप।"

इस वीडियो में राहुल द्रविड़ को देखकर फैंस काफी खुश दिख रहे हैं और वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे जिसके चलते हार्दिक पांड्या को कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। इस टीम में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण लंबे अंतराल के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी करेंगे। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस बीच, सुर्खियों में केएल राहुल होंगे, जो मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने हाल ही में अपनी फॉर्म के लिए काफी संघर्ष किया है और टेस्ट प्लेइंग इलेवन में भी अपनी जगह खो दी है। ऐसे में वो एक लंबी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे लेकिन अगर राहुल के बल्ले से इन तीन मैचों में रन नहीं निकले तो उनकी वनडे टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने दोस्त हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें