VIDEO इंग्लैंड कोच ट्रेवर बेलिस का कार्यकाल समाप्त, ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात करते हुए इमोशनल हुए

Updated: Tue, Sep 17 2019 11:39 IST
Twitter

17 सितंबर। एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज को ड्रा कराने में सफलता पाई। आपको बता दें कि इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का यह बतौर इंग्लैंड कोच आखिरी टेस्ट मैच था।

जब इंग्लैंड की टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल की तो ड्रेसिंग रूम में ट्रेवर बेलिस ने अपने सभी खिलाड़ियों से बात की । इसके साथ - साथ ट्रेवर बेलिस ने कहा कि जो दोस्ती मुझे आप लोगों से मिली है इसे मैं जिन्दगी भर कायम रखना चाहूंगा।

गौरतलब है कि साल 2015 से ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड की टीम के लिए कोचिंग की भूमिका निभाते आए हैं। ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में इंग्लैंड की टीम पहली दफा वर्ल्ड कप 2019 का खिताब भी जीतने में सफल रही। ड्रेसिंग रूम में सभी इंग्लैंड खिलाड़ियों ने ट्रेवर बेलिस को गिफ्ट भी प्रदान किए।

बता दें कि ट्रेवर बेलिस अब आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें