हेडिंग्ले टेस्ट : रिकॉर्ड के लिहाज से इंग्लैंड के लिए खास मैच

Updated: Sun, Jan 18 2015 08:33 IST

20 जून (हेडिंग्ले) ।  इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आज हेडिंग्ले में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की शुरूआत होगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। इसलिए इस दोनों ही टीमों के पास इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है। श्रीलंका की टीम ट्वंटी20 और वन डे सीरीज पहले ही जीत चुकी है और वह टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी वहीं इंग्लैंड भी टेस्ट सीरीज जीतकर अपना मनोबल बढ़ना चाहेगी। 

इंग्लैंड की टीम ने पिछले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में जो रूट ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा था और गैरी बैलेंस के शतक से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके अलावा मैट प्रायर और इयान बैल ने भी शानदार पारियां खेली थी और अंत में पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी कमाल दिखाया था। ये टेस्ट मैच इयान बैल और कप्तान एलिस्टर कुक के लिए बहुत खास है। इयान बैल आज का मैच खेलते ही अपने 100 टेस्ट मैच पूरे कर लेंगे। एलिस्टर कुक इस टेस्ट मैच में 23 रन बनाते ही रन बनाने के मामले में जेफ्री बायकॉट को पीछे छोड़ देंगे और अगर वह 90 रन बना लेते हैं तो वह केविन पीटरसन को पीछे छोड़कर इंग्लैंड की तरफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी पिछले टेस्ट मैच मे अच्छी गेंदबाजी की थी। गेंदबाजों ने मैच के रोमांच को आखिरी गेंद तक बनाए रखा था। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड , क्रिस जॉर्डन और लियाम प्लंकेट ने शानदार गेंदबाजी की थी।

हेडिंग्ले में अपना पहला मैच खेल रही श्रीलंका की टीम को बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।  पिछले मैच में बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन दूसरी पारी में टीम को टारगेट तक पहुंचाने में नाकाम रहे थे। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था। नुवान प्रदीप, समिंदा एरंगा और रंगना हेराथ ने विकेट तो लिए थे लेकिन गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखा जिसकी लिए वह जानी जाती है। 

श्रीलंका : दिमुथ करूणारत्ने , कौशल सिल्वा, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, लहीरू थिरिमान, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चांदीमल, नुवान कुलशेखरा, रंगना हेराथ, समिंदा एरंगा, नुवान प्रदीप, दिलरूवान परेरा, धम्मिका प्रसाद , चनाका वेलेगेदारा, किथूवरन विथंगे 

इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), सैम रॉबसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जो रूट, मोइन अली, मैट प्रायर (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, स्टुअर्ट ब्रॉड, लियाम प्लंकेट, जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स  

(सौरभ शर्मा)

  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें