ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत को दिया 185 रनों का विशाल लक्ष्य
मेलबर्न, 8 मार्च | मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के साथ खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रनों का स्कोर बना लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 54 गेंदों पर 10 चौकों के सहारे नाबाद 78 रन, जबकि एलिसा हिली ने 39 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली। मूनी द्वारा खेली गई 78 रन की पारी, महिला टी-20 वर्ल्ड कप में खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
उनके अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 15 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 16, एश्लेग गार्डनर ने दो, रचेल हायेनेस ने चार और निकोला कैरी ने नाबाद पांच रन बनाए।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो और राधा यादव तथा पूनम यादव ने एक-एक विकेट चटकाए।