IND vs PAK U19: एशिया कप फाइनल में भड़की चिंगारी, हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को दिया फायरी सेंड ऑफ

Updated: Sun, Dec 21 2025 12:08 IST
Image Source: Google

दुबई में खेले जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप फाइनल में एक और फायरी मूमेंट देखने को मिला जब युवा भारतीय गेंदबाज़ हेनिल पटेल ने ऐसा पल पैदा किया, जिसने मैच को और भी रोमांचक बना दिया। पाकिस्तान की पारी के अहम समय पर हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इस दौरान हेनिल का सेलिब्रेशन देखने लायक था।

ज़हूर भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ लय बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पटेल ने सटीक लाइन और लेंथ से उन्हें गलत शॉट खेलने पर मजबूर कर दिया। गेंद हवा में गई और कैच पूरा होते ही स्टेडियम में शोर गूंज उठा। विकेट लेने के बाद पटेल का जोशीला जश्न और सेंड-ऑफ चर्चा का विषय बन गया। ये पल दिखाता है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में जुनून सिर्फ सीनियर क्रिकेट तक सीमित नहीं, बल्कि अंडर-19 स्तर पर भी उतना ही तीखा होता है।

इस तरह के जश्न पर राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि ये उस दबाव और उत्साह का नतीजा था, जो फाइनल जैसे मुकाबलों में खिलाड़ियों पर होता है। पटेल के लिए ये विरोधी को नीचा दिखाने से ज्यादा अपने देश के लिए बड़े मौके पर विकेट लेने की खुशी थी। एशिया कप फाइनल में हर रन और हर विकेट की कीमत बहुत ज्यादा होती है और युवा खिलाड़ी इस दबाव को पूरी तरह महसूस कर रहे थे। हेनिल पटेल के इस जश्न का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asian Cricket Council (@asiancricketcouncil)

Also Read: LIVE Cricket Score

इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट को एक और बड़ी खुशी युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी के रूप में मिली। ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 में इस 14 साल के खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सबको चौंका दिया। यूएई के खिलाफ खेलते हुए सूर्यवंशी ने सिर्फ 56 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया। इतनी कम उम्र में ऐसा आत्मविश्वास और आक्रामकता देखना वाकई खास था। ऐसे में इस फाइनल में भी सूर्यवंशी पर सभी की निगाहें होंगी और भारतीय फैंस उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें