VIDEO: प्रसिद्ध कृष्णा की बैक ऑफ लेंथ पर फंसे हेनरी निकोल्स, इस तरह क्लीन बोल्ड करके भेजा पवेलियन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा की तेज रफ्तार गेंदबाजी ने कीवी टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। इसी बीच प्रसिद्ध कृष्णा ने हेनरी निकोल्स को शानदार गेंद पर बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में बुधवार (14 जनवरी) को खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया। राहुल ने 92 गेंदों में 112 रन बनाते हुए पारी को संभाले रखा और टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 16 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद उम्मीद थी कि हेनरी निकोल्स एक छोर संभालेंगे, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने उन्हें भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।
दरअसल, पारी का 13वां ओवर डालते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने हेनरी निकोल्स को शानदार गेंद पर चलता किया। बैक ऑफ लेंथ गेंद पर निकोल्स ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का निचला किनारा लेकर सीधे स्टंप्स से जा टकराई और उनका लेग स्टंप उखड़ गया। निकोल्स सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
VIDEO:
इससे पहले भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। शुभमन गिल ने 56 रन और विराट कोहली ने 23 रन का योगदान दिया, लेकिन असली जिम्मेदारी केएल राहुल ने निभाई। राहुल की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने 284 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत लड़खड़ाती नजर आई।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूज़ीलैंड: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, जेडन लेनॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन।