VIDEO: हीरो या जीरो... जड्डू बोले - मेरा नंबर ही ऐसा है, इंडिया के चैंपियन बनने पर छलका जडेजा का जज़्बा
इंडिया ने तो कमाल ही कर दिया। दुबई के मैदान में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीत लिया। ये लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी है जो रोहित शर्मा की सेना ने अपने नाम की है। इससे पहले 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, और अब ये... मतलब कह सकते हैं इंडिया की टीम बस जीतने की आदत बना चुकी है।
अब जब जीत होती है, तो जश्न भी होना ही है। लेकिन इसी बीच रविंद्र जडेजा का बयान भी काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने मैच के बाद मस्तीभरे अंदाज़ में कहा कि उनका बैटिंग नंबर ही ऐसा है कि या तो वो हीरो बनते हैं या जीरो। जड्डू ने कहा, "मेरा नंबर ऐसा है कि कभी हीरो बनता हूं, कभी जीरो। आज तो किस्मत अच्छी थी, हार्दिक और केएल राहुल ने लास्ट के 10 ओवर में जबरदस्त बैटिंग की। उन्होंने ही दबाव कम किया, वरना ये रन बनाना इतना आसान नहीं था।"
VIDEO:
जड्डू ने ये बात ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में बोली। उन्होंने ये भी कहा कि ये जीत उनके लिए बहुत बड़ी है। "देश के लिए इतनी बड़ी टूर्नामेंट जीतना गर्व की बात है। लगातार दो ICC ट्रॉफी जीत ली हैं, इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है।"
वैसे फाइनल में रोहित शर्मा भी छाए रहे। उन्होंने शानदार 76 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द फाइनल बने। इंडिया ने 252 रन का टारगेट 6 विकेट खोकर पूरा किया और न्यूजीलैंड को घर वापस भेज दिया खाली हाथ। वैसे, न्यूजीलैंड ने भी मेहनत की थी, लेकिन टीम इंडिया ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर वन क्यों है।