'ये अपना भाई है, देगा नहीं', IPL के दो यंगस्टर्स की नोकझोंक का मस्ती भरा वीडियो वायरल
राजस्थान रॉयल्स(RR) के नन्हे सितारे वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के युवा ऑलराउंडर आयुष मात्रे(Ayush Mhatre) के बीच IPL मैच के बाद हुई मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। 14 साल के वैभव ने हमेशा की तरह इस बार भी 'बैट डील' को लेकर अपने फनी अंदाज़ से सबको हंसा दिया।
राजस्थान रॉयल्स कैंप में IPL 2025 के दौरान मैदान के बाहर भी खूब एंटरटेनमेंट देखने को मिला। हाल ही में टीम के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपर किंग्स के 17 साल के ऑलराउंडर आयुष मात्रे के बीच बैट को लेकर हुई मज़ेदार नोकझोंक का वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है।
वीडियो में जब कैमरा क्रू ने उन्हें आयुष से बैट मांगने को कहते तो वैभव कहते हैं “ये अपना भाई है, ये देगा नहीं, ये मुझसे बैट मांग रहा है, अभी तक कोई मुझसे बैट ले पाया है?” उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं। बैट को लेकर वैभव की यह ‘सीरियस’ डीलिंग फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
VIDEO:
वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने पहले ही मैच में पहली गेंद पर छक्का जड़कर 34 रनों की पारी खेली थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 101 रन ठोककर IPL इतिहास का सबसे तेज़ दूसरा शतक और सबसे कम उम्र में सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वहीं चेन्नई के लिए आयुष मात्रे भी कमाल कर रहे हैं। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में जगह पाई और अब तक 94 (48 बॉल), 32 (15 बॉल) और 43 (20 बॉल) जैसी शानदार पारियां खेली हैं।