‘दरवाज़ा नहीं खटखटा रहा, तोड़कर खोल रहा है’ सरफराज पर फिदा हुए अश्विन, CSK से की ये खास अपील

Updated: Wed, Dec 31 2025 22:11 IST
Image Source: Google

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की विस्फोटक पारी ने सबका ध्यान खींचा है। मुंबई के इस बल्लेबाज़ के प्रदर्शन से पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी काफी प्रभावित नजर आए। अश्विन ने खुलकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से सरफराज को मौका देने की बात कही है। आईपीएल (IPL) 2026 से पहले यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंबई की ओर से खेलने वाले सरफराज खान इस वक्त घरेलू क्रिकेट में आग उगलते नजर आ रहे हैं। बुधवार (31 दिसंबर) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में गोवा के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 75 गेंदों में 157 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 छक्के शामिल थे। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सरफराज की जमकर तारीफ की है।

अश्विन ने X(पहले ट्वीटर) पर सरफराज खान के हालिया फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने लिखा कि हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में सरफराज के स्कोर 100*, 52, 64 और 73 और अब वही फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी नजर आ रही हैं। हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेली गई अब तक 3 पारीयों में 8 नाबाद, 55 रन और अब 157 की पारी इस बात का सबूत है कि सरफराज किसी दरवाजे पर दस्तक नहीं दे रहे, बल्कि उसे तोड़कर अंदर आ रहे हैं।

अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लेते हुए कहा कि टीम को सरफराज खान के इस पर्पल पैच का फायदा उठाना चाहिए और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस सीजन CSK के पास बल्लेबाज़ी में विकल्पों की भरमार होगी और IPL 2026 का इंतजार उन्हें बेसब्री से है।

गौरतलब है कि सरफराज खान को IPL 2026 की नीलामी में शुरुआत में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन बाद में CSK ने उन्हें 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया। अगर उन्हें मौका मिलता है, तो यह 2023 के बाद IPL में उनकी पहली वापसी होगी। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

IPL में अब तक खेले 50 मुकाबलों में सरफराज खान ने 585 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा का रहा है। भले ही IPL रिकॉर्ड बहुत दमदार न रहा हो, लेकिन मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में उन्होंने 329 रन बनाए हैं, वो भी 82 से ज्यादा की औसत और 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ। ऐसे में IPL 2026 में सरफराज खान पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें