245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर केकेआर की टीम ने लगा दी रिकॉर्डों की झड़ी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
IPL twitter

12 मई, इंदौर (CRICKETNMORE)>  कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह कोलकाता का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है। स्कोरकार्ड

इससे पहले उसने 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 36 गेंदों में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की सहायता से 34 रनों की पारी खेली। 

पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने चार विकेट लिए। मोहित शर्मा और बरिंदर सिंह शरण ने एक-एक सफलता हासिल की। 

आईपीएल के इतिहास में यह किसी टीम के द्वारा बनाया गया चौथा सबसे उच्चतम टीम स्कोर है। आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे उच्चतम टीम स्कोर बनानें का रिकॉर्ड बैंगलोर के नाम दर्ज है।
साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम ने 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें