ऐतिहासिक पल! महाराष्ट्र के बल्लेबाज बने BCCI के पहले 'सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट', दलीप ट्रॉफी में नया नियम हुआ इस्तेमाल
दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहली बार BCCI का नया 'सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट रूल' इस्तेमाल किया गया। इस नियम के तहत महाराष्ट्र के बल्लेबाज सौरभ नवाले को वेस्ट ज़ोन की ओर से मैदान पर उतारा गया। यह फैसला भारतीय क्रिकेट में चोटिल खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
दलीप ट्रॉफी 2025 में इतिहास रचते हुए BCCI के नए 'सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट रूल' का इस्तेमाल पहली बार किया गया। वेस्ट ज़ोन और सेंट्रल ज़ोन के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट ज़ोन के ओपनर और विकेटकीपर हार्विक देसाई दूसरी पारी में क्वाड्रिसेप्स इंजरी के कारण मैदान पर नहीं उतर सके। इसके बाद अंपायरों और मैच रेफरी की अनुमति से महाराष्ट्र के बल्लेबाज सौरभ नवाले को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया।
यह नियम हाल ही में BCCI ने 2025-26 घरेलू सीजन के लिए लागू किया है। इसके तहत अगर कोई खिलाड़ी मैच के दौरान मैदान पर गंभीर चोट (जैसे फ्रैक्चर, डीप कट या डिसलोकेशन) का शिकार होता है और खेल जारी रखने में असमर्थ रहता है, तो टीम को उसका रिप्लेसमेंट खिलाड़ी उतारने की अनुमति होगी। हालांकि, यह नियम सिर्फ मल्टी-डे मैचों पर लागू रहेगा, सफेद गेंद क्रिकेट में अभी इसकी इजाजत नहीं है।
हाल ही में मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट में ऋषभ पंत और क्रिस वोक्स की चोट जैसी घटनाओं ने क्रिकेट बोर्ड्स को इस दिशा में अलग तरह से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।
सौरभ नवाले इस ऐतिहासिक मौके पर पहले खिलाड़ी बने जिन्हें इस नियम के तहत टीम में शामिल किया गया। हालांकि, वे इस अवसर का लाभ नहीं उठा पाए और सिर्फ 9 रन बनाकर सारांश जैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। वेस्ट ज़ोन दूसरी पारी में 216/8 तक ही पहुंच पाया और मुकाबला वहीं समाप्त हो गया।
इससे पहले वेस्ट ज़ोन ने रुतुराज गायकवाड़ की शानदार 184 रनों की पारी की बदौलत पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में सेंट्रल ज़ोन ने दमदार प्रदर्शन किया और 600 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर फाइनल में जगह बना ली। उनकी ओर से छह बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, जिनमें दानिश मालेवार(70), शुभम शर्मा(96), रजत पाटीदार(77), उपेंद्र यादव(87), हर्ष दुबे(75) और सारांश जैन(63) शामिल रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
सारांश जैन ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने मैच में दोनों पारीयों को मिलाकर कुल 8 विकेट झटके और सेंट्रल ज़ोन को दलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल में साउथ ज़ोन के खिलाफ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।