दिग्गज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने जोफ्रा आर्चर से किया अनुरोध, बाहरी शोर को भूल जाएं

Updated: Sat, Jul 25 2020 09:12 IST
Twitter

मैनचेस्टर, 25 जुलाई | वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से अनुरोध किया है कि उन्हें बाहरी शोर पर ध्यान नहीं देना चाहिए। दूसरे टेस्ट से बाहर रहने के बाद आर्चर की शुक्रवार से वेस्टइंडीज के साथ शुरू हुई तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में वापसी हुई है।

होल्डिंग ने स्काई स्पोटर्स से कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह इतना कठिन होना चाहिए। वह उस टीम का हिस्सा है जिसने अभी एक टेस्ट मैच जीता है।"

उन्होंने कहा, "इंग्लैंड टीम में उनके कई दोस्त हैं। वह बेन स्टोक्स के काफी करीब है। वह काफी सकारात्मक इंसान है। उन्हें टीम में व्यस्त रहना चाहिए और बाहरी शोर को भूल जाना चाहिए। ऐसा करके ही वह एक शानदार गेंदबाज बन सकते हैं।"

आर्चर ने इससे पहले, खुलासा किया था कि सीरीज के पहले मैच के बाद जैविक सुरक्षित प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से सोशल मीडिया पर वह नस्लीय हिंसा का शिकार हुए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें