Asia Cup 2025: अफगानिस्तान के खिलाफ हॉन्ग-कॉन्ग खराब फील्डिंग का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया, पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Tue, Sep 09 2025 23:30 IST
Image Source: AFP

Afghanistan vs Hong Kong, Asia Cup 2025: हॉन्ग-कॉन्ग की टीम ने मंगलवार (9 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के मुकाबले में खराब फील्डिंग का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। 

अफगानिस्तान की पारी के दौरान हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाड़ियों ने पांच कैच छोड़े, यह टी-20 एशिया कप की एक पारी में किसी भी टीम द्वारा छोड़ी गई सबसे ज्यादा कैच है। 
इस दौरान ओपनिंग बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को तीन जीवनदान मिले। 2021 से टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी के दौरान किसी भी बल्लेबाज को मिले संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा जीवनदान है।  

बता दें कि अटल को पारी के पहले ही ओवर में 4 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था। जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाय़ा और बाद में मिले और मौकों के चलते टीम के टॉप स्कोरर रहे। अटल ने 52 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा उमरजई ने 21 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के जड़े।

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। 

टीमें 

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।

Also Read: LIVE Cricket Score

हॉन्ग-कॉन्ग: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमन रथ, कल्हान चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें