खुद को वर्ल्ड कप के संभावित खिलाड़ियों में देखता हूं : वीरेंद्र सहवाग

Updated: Thu, Jan 29 2015 08:18 IST

नई दिल्ली, 02 दिसम्बर (हि.स.) । भारतीय टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी के एक कार्यक्रम में कहा कि वह खुद को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप में जाने वाले 30 संभावित खिलाड़ियों में देखते हैं। सहवाग खराब फॉर्म के कारण जवनरी 2013 से टीम इंडिया के साथ नहीं है। उन्होंने आखिरी वनडे जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

उनके साथी ओपनर गौतम गंभीर भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उनकी जगह टीम में शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा मौका दिया गया। ओपनिंग स्टेंड पर बल्लेबाजी करते हुए इन खिलाड़ियों ने उस मौके को बखूबी भुनाया, लेकिन सहवाग को वर्ल्डकप और ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर खेलने का अनुभव भी है और वो साल 2011 में वर्ल्ड विजेता टीम का हिस्सा भी थे। वर्ल्ड कप ट्रॉफी अब भारत में है और ये ट्रॉफी 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक भारत के विभिन्न शहरों में घूमेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें