5 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अचानक से धोनी के कप्तानी पद से इस्तिफा देने के बाद धोनी के फैन्स काफी परेशान और निराश हैं। धोनी के प्रशंसक ये समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर अचानक धोनी ने ऐसा फैसला क्यों ले लिया। विराट कोहली होगें वनडे और टी- 20 के कप्तान, धोनी ने कप्तानी छोड़ी
Advertisement
इसी बीच कई क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर धोनी की वाइफ साक्षी सिंह धोनी ने इस बारे में काफ सवाल पुछे जिसका जबाव हालांकि साक्षी ने तो नहीं दिया लेकिन अपने पति द्वारा लिए गए इस फैसले पर अपनी राय बेहद ही खुबसूरत ढ़ंग से रखते हुए ट्वीट किया है कि” कोई भी ऐसा पर्वत नहीं है जो तुम्हें उस पर चढ़ने से रोक सके। मुझे तुमपर गर्व है..”
Advertisement
धोनी की वाइफ साक्षी का ट्वीट..
@msdhoni There are no mountains high enough to stop you from climbing.Proud of you !! ❤❤❤❤❤❤❤❤
— Sakshi Singh