सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, वॉशिंगटन सुंदर हुए IPL 2023 से बाहर

Updated: Thu, Apr 27 2023 11:22 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है और पिछले सीजन की ही तरह इस सीजन में भी इस टीम के लिए कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। अंक तालिका में 9वें स्थान पर मौजूद हैदराबाद को बीच सीजन एक और बड़ा झटका लग चुका है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर मध्य सीजन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

जी हां, सनराइजर्स हैदराबाद का ये स्टार ऑलराउंडर हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाकी बचे आईपीएल से बाहर हो गया है। इस खबर की जानकारी खुद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। सुंदर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे थे ऐसे में उनकी कमी को भर पाना हैदराबाद के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

फिलहाल एडेन मार्करम की टीम इस सीजन में संघर्ष कर रही है और आधा सीजन खत्म होने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये टीम इस सीजन में भी प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाएगी। खैर आगे क्या होगा ये कोई नहीं जानता है लेकिन इतना तय है कि ये सीजन भी हैदराबाद को अगर इस सीजन में प्लेऑफ खेलना है तो उन्हें आखिरी हाफ में किसी करिश्मे की जरूरत होगी।

Also Read: IPL T20 Points Table

ऐसे में इस टीम के स्टार खिलाड़ियों हैरी ब्रूक, कप्तान एडेन मार्करम और मयंक अग्रवाल को अपना हाथ ऊपर उठाना होगा। वहीं, गेंदबाजी इस टीम की शुरू से ही ताकत रही है और इस सीजन में भी गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है और यही मुख्य कारण है कि इस समय हैदराबाद की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें